बावड़ी में दूसरे दिन भी नहीं मिला युवक का शव, परिजन नाराज

रविवार, 11 दिसंबर 2016 (12:05 IST)
इंदौर। हुकमचंद मिल की बावड़ी में आत्महत्या करने वाले युवक का शव दो दिन बाद भी नहीं मिल सका। शव नहीं निकल पाने से युवक के परिजन खासे नाराज है। 
 
स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से विकसित हो रहे इंदौर में संसाधनों की कमी के कारण अभी भी लाश बावड़ी में स्थित दलदल में दबी हुई है। पुलिस और एसडीआरएफ टीम स्थानीय युवकों के साथ शव को तलाश रही है। यह बावड़ी काफी गहरी है और उसमें गाद जमा होने से शव ढूंढने में भारी परेशानी हो रही है।   
 
शव खोजने के लिए मोटर की मदद से इसे को खाली कराया जा रहा है। परिवार के साथ-साथ पूरे मोहल्ले के लोग अपनी नम आंखों से उसकी लाश बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। नाराज परिजनों ने शुक्रवार को मालवा मिल चौराहे पर चक्काजाम का भी प्रयास किया। 
 
उल्लेखनीय है कि विशाल सोनवणे नामक इस युवक ने शुक्रवार को इस बावड़ी में डूबकर आत्महत्या कर ली थी। वह घर से अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए निकला था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें