मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान प्रदेश के दक्षिणपूर्व हिस्से एवं होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल संभागों में अच्छी बारिश की संभावनाओं के बीच तापमान में व्यापक गिरावट हो सकती है। जबकि पश्चिमी और उत्तरी मध्य प्रदेश में शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आगामी 2 दिनों के बाद मध्य प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी के असर हैं।