पिछले 24 घंटों में जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में अनेक स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद और भोपाल संभाग में कई स्थानों पर बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार इंदौऱ, होशंगाबाद, शहडोल और जबलपुर संभागों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा, सागर, उज्जैन और चंबल संभाग में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।