फरार विधायक कटारे की हाई कोर्ट में याचिकाएं

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (20:41 IST)
जबलपुर। छात्रा से ज्यादती और अपहरण के केस में फरार घोषित कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। उन्होंने हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दायर की हैं। एक याचिका में उन्होंने उन पर हुई एफआईआर को निरस्त करने की गुजारिश की है। कोर्ट ने अभी याचिका पर सुनवाई की तारीख नहीं दी है। 
 
उल्लेखनीय है कि दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही कटारे फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उन पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी कर रखी है। कटारे ने कोर्ट में जिन दो याचिकाओं को निरस्त करने की गुहार लगाई है। उनमें से एक छात्रा द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाने और दूसरी  पीडि़ता की मां द्वारा अपहरण पर दर्ज बयान को खारिज करने की बात कही गई है।
 
कुछ समय पहले भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हेमंत कटारे द्वारा ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने पत्रकारिता की एक छात्रा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद लड़की ने कटारे के खिलाफ रेप का मामला दायर करवाया था। वहीं लड़की की मां ने कटारे पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी