इंदौर में मॉब लिंचिंग की कोशिश,चूड़ी बेचने वाले युवक की भीड़ ने की पिटाई, गुस्साए लोगों ने थाने को घेरा

विकास सिंह
सोमवार, 23 अगस्त 2021 (11:41 IST)
भोपाल। इंदौर में मॉब लिंचिंग की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के बाणगंगा थाना इलाके में एक युवक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक समुदाय विशेष के लोग एक युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक के बैग की तलाशी ली जा रही है। इस दौरान कुछ युवक की पिटाई भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक चूड़ी बेचने गया था। इस दौरान इलाके के कुछ लोगों ने युवक को एक जगह बैठाया और उसकी पिटाई करने लगे। पिटाई करने वालों का आरोप है कि युवक महिलाओं के साथ छेड़खानी भी कर रहा था। 
 
वहीं इस संबंध में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गृह विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक विशेष समुदाय का व्यक्ति हिन्दू नाम रखकर चूड़ियां बेच और पहना रहा था जिसके बाद सारा विवाद हुआ। युवक के पास दो प्रकार के आधार कार्ड मिले है। पुलिस ने दोनों समुदायों के बीच हुए विवाद मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज की है। 
 
घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल कोतवाली इलाके में तैनात किया गया। वहीं, पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख