होशंगाबाद के सेठानी घाट, परमहंस घाट पर लगभग आठ सौ मीटर चौड़े किनारे में नर्मदा नदी उत्तरी दिशा में संकरी हो गई है। जगह-जगह टापू निकल आए हैं। परमहंस और विवेकानंद घाट पर तो हालत बहुत चिंताजनक हैं। यहां पैदल ही नर्मदा पार की जा सकती है। गर्मी तेज होने पर जलसंकट की आशंका बढ़ गई है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष इन दिनों में नर्मदा का जलस्तर दो मीटर 43 सेंटीमीटर के करीब था। वर्तमान में जलस्तर एक मीटर 96 सेंटीमीटर के लगभग पहुंच गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में भू-जलस्तर 80 से 100 और शहरी इलाकों में 50 से 55 फुट रहता है। अल्प वर्षा के कारण नदी का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है।