Naxalite encounter: मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) जिले में शुक्रवार सुबह राज्य पुलिस की विशिष्ट लड़ाकू इकाई के साथ मुठभेड़ में 14 लाख रुपए का इनामी नक्सली (Naxalite) मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नक्सली की पहचान 25 वर्षीय कमलू (Kamlu) के रूप में हुई है और वह प्रतिबंधित संगठन 'नक्सली दलम टांडा दाडेकासा' इकाई का सक्रिय सदस्य था।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई, जब राज्य पुलिस की 'हॉक फोर्स' रूपझर पुलिस थाने के अंतर्गत कुंडल-कोड्डापार और सौनगुडा वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही थी। उन्होंने कहा कि 10-12 नक्सलियों के एक समूह ने 'हॉक फोर्स' के जवानों पर गोलीबारी की। पुलिस ने नियंत्रित और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की जिसके परिणामस्वरूप कमलू मारा गया।
उन्होंने कहा कि कमलू के सिर पर 14 लाख रुपए का कुल इनाम था। इनाम में महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित 6 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ द्वारा 5 लाख रुपए और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 3 लाख रुपए शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि कमलू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और आगजनी सहित 24 आपराधिक मामले दर्ज थे।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)