पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में वह नक्सली नेता नवीन यादव के साथ जुड़ गया और तीन साल तक कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा, जिसमें 2020 में तीन सीआरपीएफ जवानों पर गोलीबारी और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बारूदी सुरंग लगाना शामिल है।
उन्होंने बताया कि यादव ने 2021 में नक्सली संगठन छोड़ दिया और भूमिगत हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जशपुर जिले के भागलपुर गांव में एक किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यादव को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)