इस संबंध में एसपी नीमच तुषारकांत विद्यार्थी के अनुसार नीमच से 18 किलोमीटर दूर जावद में बीती रात करीब 11.30 बजे सामुदायिक भवन पर शासकीय पटवारी नवीन तिवारी पर देसी पिस्टल से फायर किया लेकिन गोली नहीं चली। लेकिन जब पिस्टल को नीचे कर वह देखने लगा कि गोली क्यों नहीं चली तो फायर हो गया। इसी गोली से 12वीं के छात्र राहुल बंजारा की मौत हो गई।
जबकि इस मामले में मृतक छात्र बंजारा से जुड़े सामाजिक नेता देवीसिंह गौड़ का आरोप है कि यह सीधे हत्या का मामला है, क्योंकि अवैध हथियार से पटवारी नवीन तिवारी ने फायर किया, जो शासकीय सेवक होते हुए अघोषित तौर पर हिन्दू छात्र संघ नामक संगठन चला रहा था और छात्रों को चुनाव लड़वा रहा था। इस पूरे मामले में पटवारी तिवारी और उसके साथी हिन्दू छात्र संगठन के सदस्य दोषी हैं।
एसपी विद्यार्थी ने बताया कि हमने पटवारी नवीन तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर वह पिस्टल भी बरामद कर ली है। एसपी विद्यार्थी ने कहा कि मृतक और आरोपी का सीधा चुनाव से कोई संबंध नहीं था, पर दोनों ही अप्रत्यक्ष रूप से हिन्दू छात्र सेना को सपोर्ट करते थे। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।