मुंबई। एमएनएस नेता राज ठाकरे का गुस्सा भी परेल एलफिन्सटन रेलवे ब्रिज हादसे के बाद भड़क उठा है। उन्होंने सरकार को धमकी देते हुए कहा कि अगर रेलवे ने यहां बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं किया, तो वह मुंबई में बुलेट ट्रेन का काम शुरू नहीं होने देंगे।
राज ठाकरे ने कहा, मुंबई में मैं बुलेट ट्रेन का एक ब्लॉक भी नहीं रखने दूंगा। उन्होंने कहा कि अगर मोदी बुलेट चाहते हैं, तो गुजरात में जाकर शुरू करें, मुंबई में नहीं। अगर उन्होंने बल का इस्तेमाल किया, तो हम भी देखेंगे क्या करना है?