इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, पारंपरिक अंदाज में स्वागत

शुक्रवार, 2 जून 2023 (11:59 IST)
Nepal PM Prachand in Indore : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड 2 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका पारंपरिक अंदाज में जोरदार स्वागत किया।
 
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, मध्यप्रदेश की पावन धरा पर पधारे नेपाल के प्रधानमंत्री आदरणीय पुष्पकमल दाहाल 'प्रचंड' जी का हृदय से अभिनंदन। आज इंदौर एयरपोर्ट पर नेपाल के प्रधानमंत्री जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
 
हवाई अड्डा परिसर में प्रचंड के स्वागत के दौरान स्थानीय कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर निमाड़ अंचल के गणगौर नृत्य तथा आदिवासियों के भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी।
 
मध्यप्रदेश में रह रहे नेपाल मूल के लोगों ने भी प्रचंड का हवाई अड्डा परिसर में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भारत और नेपाल, दोनों पड़ोसी देशों के राष्ट्रध्वज थाम रखे थे।
 
प्रचंड के स्वागत के लिए हवाई अड्डा परिसर में लाल कालीन बिछाया गया था। पुलिस ने इस परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी