ये तो गलत है! कोरोनाकाल में चुनावी रैली में भीड़ लाने की मिली छूट,गृहमंत्रालय की नई गाइडलाइन

विकास सिंह
गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (12:25 IST)
भोपाल।कोरोनाकाल में हो रहे चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक अब चुनावी सभा में 100 लोगों की जो सीमा निश्चित की गई थी उसको अब खत्म कर दिया गया है।

केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक अब खुले मैदान में चुनावी रैली में लोगों के शामिल होने पर कोई रोक नहीं होगी वहीं बंद स्थानों पर हॉल की क्षमता के पचास फीसदी लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं इन सभी राजनीतिक आयोजन में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसी गाइडलाइन पालन करना होगा।

गौरतलब है कि अनलॉक-5 में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 15 अक्टूबर के बाद सभी तरह के आयोजनों को कुछ प्रतिबंधों के साथ करने की छूट दी गई थी। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव में लगातार बढ़ती संख्या का मामला पिछले दिनों हाईकोर्ट में भी पहुंच गया था और इसको लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाया था। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख