शर्मनाक! जोधपुर में कोरियाई ब्लॉगर से अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (22:31 IST)
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में एक कोरियाई ब्लॉगर से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। जिस समय लड़की के साथ यह हरकत हुई वह जोधपुर की तंग गलियों में घूम रही थी और यहां की संस्कृति को समझ रही थी। जब वह इलाके से निकल रही थी तो एक व्यक्ति नेअश्लील हरकत की साथ ही उसका पीछा करने की भी कोशिश की। 
 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह लड़की उस शख्स से बचने के लिए लोगों से मदद की गुहार भी लगा रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी अमृता दूहन (जोधपुर ईस्ट) ने कहा कि विदेशी पर्यटक की पोस्ट के आधार पर हमने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। 
 
वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखेंगी।
स्वाति ने लिखा- एक कोरियन ब्लॉगर के यौन उत्पीड़न के वीडियो के बारे में पता चला। यह बहुत ही घिनौना और शर्मनाक है। ऐसे लोग हमारे महान देश की छवि खराब कर रहे हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी