कमलनाथ ने कहा कि पिछले चार साल के मुकाबले आज खाद-बीज के भाव में काफी वृद्धि हो चुकी है। आज बढ़ती महंगाई से किसान, नौजवान एवं छोटा व्यापारी त्रस्त है। उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में आर्थिक गतिविधि चौपट है, इसलिए हमने आज बढ़ती महंगाई को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी तरह इनके आंख और कान खुलें क्योंकि इनका मुंह तो खुला हुआ है, लेकिन आंख और कान बंद हैं।