गौरतलब है कि इंदौर पुलिस ने अल्तमस के साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में अब तक अल्तमस खान के मोबाइल में कई संदिग्ध वाट्सग्रुप मिले है। इसके साथ उसके पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े होने के भी सबूत मिले है। अल्तमस के मोबाइल से पुलिस को 200 से अधिक रिकॉर्डिग भी मिली है। जिसके जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची जा रही थी।इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल और @asadowaisi की पार्टी से जुड़े आरोपी अल्तमस खान के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 30, 2021
अल्तमस के पास से पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं, जिससे प्रदेश की शांति व्यवस्था को खतरा था। pic.twitter.com/CqOfnr3Z22