बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी, महिलाओं और बच्चियों को किया लहूलुहान

विशेष प्रतिनिधि

शुक्रवार, 31 मई 2024 (17:51 IST)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई की गुंडागर्दी फिर सामने आई है। धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर गांव में रहने वाले सेवादार जीतू तिवारी के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है। मारपीट की घटना के वीडियो भी सामने आए है जिसमें शालिग्राम अपनी ब्लैक कलर की एसयूवी में गड़ा गांव में पीड़ित के घर के बाहर खड़ा नजर आ रहा है। घटना को लेकर जो वीडियो सामने आया है उसके लोग लाठी डंडों के साथ गाली गलौज भी सुनाई दे रही है।

पीडित जीतू तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर शालिग्राम पर गंभीर आरोप लगाए है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना लेनदेन के आपसी विवाद से जुड़ी है। पीड़ितो का आरोप है बागेश्वर धाम के भाई शालिग्राम अपने 50 से अधिक साथियों के साथ आय़ा और पुरुषों के साथ परिवार की महिला औऱ बच्चियों के साथ भी मारपीट की। जानकारी के मुताबिक पीड़ित जीतू तिवारी शालिग्राम गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने बमीठा थाना पहुंचे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी