रुद्राक्ष लेने के लिए लोगों की भगदड़ मच गई खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) कुबरेश्वर धाम जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के कारण उनका दौरा निरस्त कर दिया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए ये बुधवार शाम से ही रुद्राक्ष बांटना शुरू कर दिया था। लेकिन आज हालात बेकाबू हो गए। खबरों के अनुसार प्रशासन ने कहा कि एक दिन में 5 लाख लोगों की संभालने की व्यवस्था थी, लेकिन बताया जा रहा है कि 10 लाख से ज्यादा लोग आने से सारी व्यवस्थाएं फेल हो गईं। खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के भिलाई, राजस्थान के गंगापुर और महाराष्ट्र के बुलढाणा की रहने वाली 3 महिलाएं लापता हो गई हैं। खबरों के मुताबिक रुद्राक्ष महोत्सव में मध्यप्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों से भी लोग आ रहे हैं।