मध्यप्रदेश में मंत्री पीसी शर्मा को जनसंपर्क की जिम्मेदारी भी

गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (16:25 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के विधि एवं विधायी मंत्री पीसी शर्मा को गुरुवार को जनसंपर्क विभाग भी सौंप दिया गया। शर्मा को पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधि एवं विधायी विभाग का दायित्व सौंपा था। ये विभाग अब तक मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पास रखे हुए थे।
 
शर्मा को इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विमानन विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग भी सौंपे गए हैं।
 
इसके अतिरिक्त गृहमंत्री बाला बच्चन को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी