भिंड में आरक्षक भर्ती के दौरान यह मामला सामने आया है। आरोप है कि महिलाओं का मेडिकल चेकअप पुरुष डॉक्टरों ने किया। यही नहीं महिला और पुरुष उम्मीदवारों का चेकअप एक ही कमरे में किया गया। इन आरोपों पर जिला अस्पताल के अफसर जवाब देने से बच रहे हैं। वहीं सिविल सर्जन डॉ. अजीत मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।