भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के देश के पहले हिंदू गांव बसाने पर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस ने हिंदू गांव बसाने को सियासी हथकंडा बताते हुए सरकार से मुस्लिम गांव बसाने की अनुमति मांगी है। कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुस्लिम, सिख और ईसाई गांव की अनुमति दिए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा कि यदि देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने और बनाने की अनुमति देता है, तो मुझे भी मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम और सिख ग्राम बनाने की अनुमति दी जाए. मैं भी मुस्लिम, सिख, ईसाई का अलग गांव बनाऊंगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार से घेरेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को इसका जवाब देना चाहिए क्या संविधान इसकी इजाजत देता है।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने हिंदू गांव बसाने पर सवाल उठाते हुए भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा हमेशा साधु संतों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करती रही है. वर्तमान समय में भाजपा के सबसे धारदार हथियार हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. इसके पहले भाजपा उमा भारती साध्वी ऋतंभरा जैसे संतों का उपयोग करती रही है। मुकेश नायक ने तंज कसते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जी इतना परेशान क्यों हो रहे हैं, मोदी जी से कहकर संविधान में संशोधन कर दें। मेरी शास्त्री जी को सलाह है कि भाजपा के कार्यकर्ता की तरह काम नहीं करे, समाज में उनका बड़ा सम्मान है उसका ध्यान रखें।
क्या है पूरा मामला?- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर के गढ़ा में हिंदू गांव की आधारशिला रखी है। इस हिंदू ग्राम में करीब 1,000 परिवारों को बसाया जाएगा। खास बात यह है कि पिछले दिनों पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी हिंदू एकता यात्रा के बाद देश के पहले हिंदू गांव की नींव रख दी है। देश का पहला हिंदू गांव अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। हिंदू ग्राम में 1000 परिवारों को एक जैसे नक्शे आकार और एरिया के मकान बना कर दिए जाएंगे इसमें सिर्फ हिंदुओं को ही रहने के लिए यह जगह आवंटित की जाएंगे। हिंदू परिवार ही इसमें रहेंगे उनके रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कर इस गांव की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने कन्या पूजन भी किया और कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है। जब हिंदू परिवार, हिंदू समाज और हिंदू ग्राम बनेंगे, तभी हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राज्य की कल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ़ एक ग्राम नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की नींव है. हम सभी को मिलकर इसे साकार करना है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि यह गांव सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और हिंदू संस्कृति के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, यह पहल समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने में मदद करेगा।