युवक कांग्रेस के इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह रीगल चौराहे से संभागायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली। इसमें कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी और साइकिलों पर सवार होकर प्रदर्शन किया। कुछ कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां भी दिखाई दी जिस पर लिखा था 'जनता त्रस्त है, मुख्यमंत्री मस्त है'। एक अन्य पोस्टर पर लिखा था 'इतना डाल दिया करों का भार, जनता हो गई बेकार'।