उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। गृहमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। इसमें पॉर्न साइट्स पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चो में अपराध की वजह पॉर्न साइट ही हैं। वे उसे देखकर प्रभावित होते हैं।