गुना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शाम करीब पांच बजे सुमित मीणा बोरवेल में गिर गया था। सुमित के परिवार के सदस्य तब घबरा गए जब उन्होंने उसे काफी देर तक नहीं देखा। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है। भोपाल से शनिवार शाम पहुंची राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम बचाव अभियान का नेतृत्व किया।