छतरपुर में स्कूल बस पलटी, 24 बच्चे घायल

कीर्ति राजेश चौरसिया

शनिवार, 26 नवंबर 2016 (10:20 IST)
छतरपुर। छतरपुर जिले के चंदला से लवकुश नगर आ रही क्राईस्ट ज्योति स्कूल की बस शनिवार को उस वक्त हादसे का शिकार हो गई जब एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।
 
हादसे में सवार 2 दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। इन्हें ग्रामीणों की मदद से लवकुश नगर के अस्पताल में भरती कराया गया है। 
 
घटना के बाद चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल था, राहत की बात ये है की सभी बच्चे खतरे से बाहर है। वही पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगो में आक्रोश का माहौल है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें