गैर-तकनीकी पेशेवरों के लिए साइबर सुरक्षा पर सेमिनार

सोमवार, 2 जनवरी 2023 (20:14 IST)
इंदौर। ICAI की CIRC की इंदौर ब्रांच और डिजिटल अकाउंटिंग और अशुरेंस बोर्ड, ICAI  के संयुक्त तत्वावधान मे 'गैर-तकनीकी पेशेवरों के लिए टेक्नोलोजी' विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। राष्ट्रीय स्तर के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ प्रो. गौरव रावल को साइबर खतरों और अपने कार्यालय को सुरक्षित करने के लिए सरल कदमों पर सत्र लेने के लिए एक वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। संगोष्ठी का उद्देश्य वित्तीय पेशेवरों को विभिन्न साइबर अपराधों पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008 के प्रावधानों और उसके तहत वित्तीय धोखाधड़ी कैसे हम साइबर चोरों से अपने ऑफिस को सुरक्षित करना था।

प्रो. रावल ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स पेशेवरों को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की विभिन्न महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2008 के माध्यम से इस अधिनियम में किए गए महत्वपूर्ण संशोधनों के बारे में जानकारी दी। साइबर अपराध की घटनाओं की रिपोर्ट कहां करें और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ऐसे अपराधों की प्रभावी ढंग से रिपोर्ट करने के लिए जारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 भी प्रदान करें।

प्रो. रावल की प्रस्तुति से सीए पेशेवरों को अत्यधिक लाभ हुआ। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवा पेशेवरों को सुरक्षा और गोपनीयता के पहलुओं के बारे में बताया गया। ऑनलाइन लेन-देन, संचार में आसानी और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000/2008 पर चर्चा की गई। उन्होंने फिशिंग, विशिंग, जूस-जैकिंग और आइडेंटिटी थेफ्ट जैसे साइबर क्राइम के नवीनतम रुझानों पर भी ध्यान केंद्रित किया।
 
आखिरकार चर्चा हाल के विषयों पर हुई और वित्तीय धोखाधड़ी पर संक्षेप में चर्चा की गई कि कैसे लोग साइबर चोरों से खुद को सुरक्षित कर सकते हैं।
 
 रावल ने तब सभी पेशेवरों से अनुरोध किया कि कृपया सुनिश्चित करें कि उनके सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल (जैसे फेसबुक, ट्विटर, आदि) निजी पर सेट हैं। लगातार अंतराल के भीतर सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करें। उन्होंने कहा कि हम किस तरह की जानकारी पोस्ट कर रहे हैं और ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं, इस बारे में ज्यादा सावधान रहने की बात कही।
 
उन्होंने समझाया कि आप अपने सिस्टम और मोबाइल पर भी एक अच्छा एंटीवायरस प्रोग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं। 
गूगल पर फर्जी टेक सपोर्ट से सावधान रहें। ईमेल की समझ रखने वाले बनें और अपनी इंटरनेट गतिविधि को प्रासंगिक बनाए रखें। हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम की असली कॉपी अपने पास रखें। 
 
ICAI की CIRC की इंदौर ब्रांच की और से प्रोफेसर गौरव रावल को औपचारिक रूप से अध्यक्ष सीए आनंद जैन द्वारा एक स्मृति चिन्ह और सचिव सीए रजत धानुका द्वारा आभार के रूप में प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी