साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार भोपाल निवासी एक महिला ने एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके पर्सनल वॉट्सएप पर किसी अनजान नंबर से अश्लील वीडियो लगातार आ रहे हैं, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत साइबर क्राइम भोपाल से की।
आरोपी ने पूछताछ में बताया की वह महिला को नहीं जानता है। आरोपी राजेश ने महिला का नंबर फेसबुक से प्राप्त कर उसे वाट्सएप पर बात करनी चाही थी, लेकिन महिला द्वारा आरोपी से बात न करने पर आरोपी अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने लगा। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। (वार्ता)