धारा 370 क्यों बहाल करना चाहते हैं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (15:50 IST)
article 370 news in hindi : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सुसनेर के सालरिया गांव में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि धारा 370 फिर बहाल कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके हटने से कश्मीर में गोहत्या शुरू हो गई है। 
 
उन्होंने कहा कि हम तो गोभक्त है। इसलिए कश्मीर में धारा 370 की बहाली चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के अंदर रणबीर दंड सहिंता भी लागू थी। इसमें गोहत्या करने, गोमांस खाने और उसका व्यापार करने पर मृत्यु दंड का प्रावधान था। 
 
शंकराचार्य ने कहा कि जब से राज्य में धारा 370 हटी है, वहां गो हत्या होने लगी है। धारा 370 में हमारे पक्ष में जो बातें थी, उनको बरकरार रखकर हटाना था।
 
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में पिछले 3 दिनों से धारा 370 पर बवाल मचा हुआ है। 2 दिन से विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई हो रही है। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि राज्य में धारा 370 बहाल नहीं होगी। 
Edited by  : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी