शहर के अभय प्रशाल में आयेजित कार्यक्रम में पहली कक्षा और सीनियर केजी के बच्चों ने देवी अहिल्या पर केन्द्रित नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक में अहिल्याबाई के बचपन से लेकर उनके रानी बनने और फिर लोकमाता बनने तक का सफर बहुत ही सुंदर तरीके दर्शाया गया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में पंजाब, गुजरात, राजस्थान कश्मीर, बंगाल, गोवा समेत अन्य राज्यों के लोकगीतों पर बच्चों ने आकर्षक डांस भी पेश किए। पंजाब के भांगड़ा और गिद्दा का कांबो भी बच्चों ने बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।