राहुल के सेना वाले बयान पर बवाल, शिवराज बोले राजीव के समय पिद्दी पिद्दी से देश डराते थे, कमलनाथ की सीख इतिहास को पढ़ें
भोपाल। तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर भाजपा राहुल पर हमलावर है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए वह राहुल गांधी पहले 1962 भी याद कर लें, जब चीन ने भारत के बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया था। जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, तब हमें दुनिया के पिद्दी पिद्दी से देश डराते थे।
शिवराज ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। राहुल गांधी को अनर्गल बातें ना करें, अब भारत की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है। किसी ने आंख उठाकर हमारे देश की तरफ देखने की हिम्मत की तो,चीन ने भी की थी तो चीन के सैनकों की गर्दन तोड़कर चीन की सीमा में फेंका था हमारी सेना ने,राहुल गांधी सेना का अपमान न करें।
वहीं शिवराज सिंह चौहान के राजीव गांधी पर दिए बयान को लेकर अब कांग्रेस शिवराज पर हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के संबंध में जिस अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है, वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। भारत माता की आन बान शान के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले राजीव गांधी हमेशा इस देश के आदर्श रहेंगे। बेहतर होगा मुख्यमंत्री थोड़ा-बहुत इतिहास पढ़ लें।