गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी को लेकर लगातार शिवराज सरकार पर सवाल उठा रही थी। वहीं पिछले दिनों मध्यप्रदेश सरकार ने जब नई शराब नीति में प्रदेश में आहाते बंद करने का फैसला किया था तब उमा भारती ने जमकर सरकार की तारीफ की थी। उमा भारत ने नई शराब नीति को ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय बताते हुए कहा कि नई शराब नीति से मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है।
उमा के रिश्तेदार प्रीतम लोधी की जल्द भाजपा में वापसी-वहीं दूसरी ओर उमा भारती के रिश्तेदार और पिछले दिनों भाजपा से निष्कासित किए गए भाजपा नेता प्रीतम लोधी की जल्द पार्टी में वापसी होने जा रही है। खुद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी के पार्टी में वापसी के संकेत दिए है। गौरतलब है कि प्रीतम लोधी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से कथावाचकों पर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।