मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारियों की तरह मिलेगी सुविधा, हर साल नहीं कराना होगा रिन्यूल

विकास सिंह

मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (16:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में सावन माह का पहला दिन कई सौगात लेकर आया है। मंगलवार को शिवराज सरकार ने प्रदेश में संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा प्रदेश में संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध रिनुअल की प्रक्रिया अब समाप्त की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रति वर्ष अनुबंध को रिन्यूल करने प्रक्रिया मानवीय नही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा काम मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास की तरफ ले जाकर प्रदेश का नाम रोशन करता है।  

राजधानी के लाल परेड मैदान में संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की क्षमता और कार्यकुशलता नियमित कर्मचारियों से रत्ती भर भी कम नहीं है, बल्कि कई मामले में ज्यादा है, तकनीकी मामले में आप लोग काफी आगे हैं, आप लोगों में सेवा का भाव है। आप मेरे बाएं-दाएं हाथ के साथ-साथ मेरे दिल भी हैं, चाहे एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टैक्निशियन, फार्मासिस्ट हों या चाहे गर्मी, बरसात और रात-दिन का भेद मिटाकर मध्यप्रदेश को उजाला देने वाले हमारे विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी, पंचायत विभाग के कर्मचारी, शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण के हों आप सबने अपने-अपने कामों को बेहतर तरीके से अंजाम देकर मध्यप्रदेश की इज्जत, सम्मान बढ़ाया है।

मध्यप्रदेश का आज जो भव्य स्वरूप बनकर तैयार हो रहा है, उसकी नींव के पत्थर हैं हमारे संविदाकर्मी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आज संविदा कर्मचारियों की जिंदगी की अनिश्चतता समाप्त करने आया हूं, मैं फैसला कर रहा हूं कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाती है।

संविदा कर्मचारियों की मिलने वाली सुविधाएं
-नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
-स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा ।
-संविदा कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ भी मिलेगा ।
-संविदा कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर ग्रेजुएटी की व्यवस्था रहेगी।
-नियमित पदों पर भर्ती में संविदा कर्मचारियों को 50% पदों पर आरक्षण रहेगा।
-नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश के साथ मातृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा।
-संविदा कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश अर्जित अवकाश अवकाश नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेगा।
-संविदा कर्मचारियों के काटे गए वेतन की राशि वापस की जाएगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी