कैबिनेट के निर्णय के बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद उन्हें प्रतिमाह 13,000 रुपये मानदेय प्रतिमाह मिलेगा। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानेदय में 750 रुपये की बढ़ोतरी के बाद उन्हें अब 5,750 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में प्रतिवर्ष 1,000 रु और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में प्रतिवर्ष 500 रु की वृद्धि की जाएगी।
इसके साथ कैबिनेट ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश के आईटीआई विहीन विकासखंडों में नवीन 22 शासकीय आईटीआई स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही राज्य के सभी विकासखंडों में आईटीआई स्थापित हो जाएंगे।
वहीं कैबिनेट ने मध्य प्रदेश में पाल-गडरिया-धनगर वर्ग के समग्र कल्याण के लिए मां अहिल्या कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। नवीन बोर्ड के गठन से पाल-गडरिया-धनगर वर्ग के व्यक्तियों के लिए शासन की कल्याणकारी/जनहितकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा। साथ ही इस वर्ग के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास को भी गति प्राप्त हो सकेगी।