सीधी में थी मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश, गृहमंत्री का कांग्रेस पर बड़ा आरोप
सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (15:23 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा में हुए पथराव ने राजनीतिक रंग ले लिया है। वहीं अब सूबे के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने पथराव के पीछे कांग्रेस का हाथ बताते हुए कहा कि सीएम की हत्या की साजिश की गई थी।
गृहमंत्री ने कहा कि जिस तरह पत्थर फेंके गए उससे साफ लगता है कि पूरा घटनाक्रम सोची-समझी साजिश था। गृहमंत्री ने कहा कि घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सही है कि काले झंडे दिखाए गए, लेकिन पथराव किसने किया, इसकी जांच होनी चाहिए।