शिवराज सिंह ने मुख्‍यमंत्री निवास छोड़ते हुए कहा, अब विदा लेता हूं

बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (15:46 IST)
Shivraj singh news : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को मुख्‍यमंत्री निवास छोड़ दिया। उन्होंने लोगों को अपना नया पता शेयर करते हुए कहा कि आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।
 
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि जनसेवा का यह संकल्प मेरे नए पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी