बैठक में नवनियुक्त मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी और अरुण यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए। यह कदम हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की पराजय की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें भाजपा ने 163 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी है जबकि 230 सदस्यीय सदन में कांग्रेस की संख्या घटकर 66 रह गई है। पार्टी की हार के मद्देनजर एआईसीसी ने हाल ही में कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को मप्र इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है।(भाषा)