गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर इंदौर जिले के गांव असरावद बुजुर्ग में सोलर पंप का शुभारंभ किया गया।
यह पंप महिला किसान चंचल कौर राजेन्द्र सिंह के गुरुबक्ष फार्म पर मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के अंतर्गत लगाया गया। इस अवसर पर चंचल कौर और राजेन्द्र सिंह के बेटे ने अरदास कर सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन ने सरपंच पूजा संजय पारिया व जनपद अध्यक्ष विजयलक्ष्मी रामसिंह पारिया की गरिमामयी उपस्थित में बहाई प्रार्थना व गुरुनानक देव जी के शब्द गायन कर शुभारंभ किया।
चार दशकों से सोलर उर्जा के प्रसार को समर्पित जनक दीदी ने कहा कि गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर सूर्य के प्रकाश से अपने ग्रामीण क्षेत्र में पहले सोलर वाटर पंप का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत बड़ी पहल है क्योंकि यह पूर्णतय प्रदूषण मुक्त है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात कही और प्राकृतिक उर्जा में आत्मनिर्भर होने के लिए भारत में सूर्य की उर्जा सबसे ज्यादा मिलती है।
बता दें कि सोलर पैनल और वाटर पंप लगाने के बाद बिजली या ईंधन का कोई खर्चा नहीं आता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती, वॉल्टेज के कम ज्यादा होने के कारण मोटर जलने की भी चिंता नहीं है। एक बार लगाने के बाद बिजली का बिल भी नही भरना पड़ता। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कमी है, ऐसे में उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका इस्तेमाल करेंगे।
इस अवसर पर पर्यावरण विद अम्बरीश केला व कामरेड हरनाम सिंह भी उपस्थित रहे। चंचल कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी राजेन्द्र सिंह ने दी।