भोपाल। विद्यार्थियों को ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ वृक्षों की जानकारी देने के लिए मध्यप्रदेश भर में स्कूलों के खुले मैदान में नक्षत्र-वाटिका स्थापित की जाएगी।
जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यहां बताया कि राज्य शासन ने स्कूल शिक्षा के संभागीय और जिला अधिकारियों को 30 अगस्त तक नक्षत्र-वाटिका संबंधी कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। नक्षत्र-वाटिका के कार्य में वन, सामाजिक न्याय और कृषि विभाग के अधिकारियों से सहयोग लेने को कहा गया है।
उन्होने कहा कि नक्षत्र-वाटिका के लिए स्थानीय कॉलेज के वनस्पति विभाग से मिट्टी, खाद और कीटनाशक के बारे में भी मार्गदर्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल ‘बाल कैबिनेट’ करेगी।
जिला मुख्यालय के ऐसे विद्यालय, जहां प्राथमिक से हायर सेकंडरी स्तर तक की कक्षाएं और प्रांगण में खुला मैदान है, वहां नक्षत्र-वाटिका स्थापित होगी। नक्षत्र-वाटिका के लिए वर्षाकाल का समय इसलिए चुना गया है कि इस समय पौधे आसानी से लग जाते हैं।
अधिकारी ने कहा कि नक्षत्र-वाटिका के लिए खुला मैदान और बाउंड्रीवॉल वाले विद्यालयों का चयन किया जा रहा है। चयनित विद्यालयों की सूची वन एवं कृषि विभाग को भेजी जाएगी। लगाए गए पौधे की वृद्घि देखने तथा समय-समय पर पानी, खाद, मिट्टी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। पौधों की सुरक्षा के लिए तार और ट्रीगार्ड भी लगाए जाएंगे। विकसित होने पर नक्षत्र के अनुसार पौधों के नाम अंकित किए जाएंगे। (भाषा)