शेरा ने वेबदुनिया से बातचीत में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा से कांग्रेस के टिकट के दावेदार अरुण यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यादव बड़े नेताओं से मिलकर पैसे देकर लोकसभा का टिकट ले आते हैं। शेरा ने अरुण यादव को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए कहा कि वे चुनाव के समय पैसे देकर टिकट लेकर आते हैं और चुनाव में हारने के बाद चले जाते हैं, जबकि पांच साल तक वो और उनका परिवार बीजेपी के खिलाफ पार्टी को खड़ा करता है।
लोकसभा चुनाव से पहले शेरा ने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस से खंडवा लोकसभा से अपने परिवार के लिए टिकट की मांग की है। इससे पहले सुरेंद्रसिंह शेरा ने विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस से टिकट की मांग की थी और टिकट न मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ा था और चुनाव में बीजेपी की दिग्गज नेता अर्चना चिटनीस को हराया।