इंदौर के MY अस्पताल में 4 हाथ, 4 पांव वाले बच्चे की जटिल सर्जरी

शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (13:56 IST)
इंदौर। इंदौर के महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय (MY Hospital) में डॉक्टरों की टीम ने 4 हाथ और 4 पांव वाले बच्चे के जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस सर्जरी के बाद बच्चे को नया जीवन मिला। 
 
ये बच्चा हेट्रोफोगस नामक बीमारी से ग्रस्त था। डॉक्टरों के मुताबिक यह बीमारी 10-20 लाख बच्चों में किसी एक को होती है। झाबुआ का ये बच्चा 12 अक्टूबर को इंदौर लाया गया था। स्पेशल डॉक्टरों की टीम ने बच्चे के ऑपरेशन का फैसला किया गया और सफलतापूर्वक सर्जरी के बाद बच्चे की जान बच गई। 
 
डॉक्टरों के मुताबिक इस तरह की बीमारी इलाज में कम से कम 5 से 7 लाख रुपए का खर्च आता है। इस बच्चे का जन्म घर पर ही हुआ था। जन्म के बाद इस असामान्य बच्चे को जब माता-पिता झाबुआ अस्पताल ले गए, जहां से उसे एमवाय रैफर कर दिया गया था। 
 
वहीं, बच्चे के पिता का कहना है कि वह उसे जब एमवाय अस्पताल लेकर आए तो उन्हें बच्चे के बचने की उम्मीद नहीं थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी