क्या है मामला : आनंदनगर क्षेत्र के टी-बार में हिंदू समाज के दो युवकों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रही किशोरी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। किशोरी के साथ मारपीट करने के बाद वे दोनों युवकों का अपहरण कर उन्हें खानशाहवली कालोनी में दरगाह के पास ले आए। यहां उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों की जान बचाई। पुलिस ने तीनों की शिकायत पर मुस्लिम समाज के 16 से अधिक युवकों पर केस दर्ज कर लिया।
इस कार्रवाई से नाराज होकर रविवार को देर रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोघट थाने का घेराव किया था। किशोरी को कहारवाड़ी वार्ड का पार्षद अशफाक सिगड़ लेकर पहुंचा था। यहां फिर से केस दर्ज कराने को लेकर भीड़ ने नारेबाजी करते हुए पथराव कर दिया। गांधीनगर क्षेत्र में भी पथराव की घटना सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक भीड़ को खदेड़ा था। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके।