बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गर्माया एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा, बोले नीतीश के मंत्री, नए सिरे से हो जांच
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की फिर से जांच की मांग ने एक बार फिर सियासी तूल पकड़ लिया है। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बेटी की मौत की जांच के लिए मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायकर जून 2020 में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बेटी की मौत की नये सिरे से जांच कराने की मांग की है। दिशा के पिता सतीश ने अपनी याचिका में कोर्ट से शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की है।
वहीं इस मामले को लेकर अब महाराष्ट्र से डेढ हजार किलोमीटर दूर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार सरकार में मंत्री नीरज सिंह कहते हैं कि वह शुरु से कहते हैं दिशा सालियान की हत्या औऱ सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का कनेक्शन है, ऐसे में जब दिशा सालियान की मौत की जांच होगी तो पूरा सच सामने आएगा। वहीं उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की बात करते हुए कहा कि जिन परिस्थितयों में सुशांत सिंह की बॉडी बरामद हुई थी, उससे एक बड़ी साजिश लग रही थी। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह ने जिस तरह से बिहार से जाकर फिल्म इंड्रस्ट्री में जगह बनाई थी, वह लोगों को रास नहीं आ रहा था। वहीं दिशा सालियान की हत्या के मामले में आदित्य ठाकरे की भूमिका को लेकर सवाल पर कहते हैं कि शुरु से ही उन पर उगली उठ रही है।
वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पहले दिशा सालियान के पिता ने कहा था वे कुछ नहीं जानते हैं आत्महत्या ही होगी. बाद में किस बात पर वे कह रह हे हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है, ये मुझे नहीं पता, उन्होंने जो किया है ठीक किया है। इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था. पहले की सरकार और अब की सरकार में फर्क है, वर्तमान मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे और जल्द करेंगे।
दूसरी इस पूर मामले पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा सरकार कोर्ट के आदेश का पालन करेगी। वहीं आदित्य ठाकरे का बचाव करते हुए शिवेसना नेता संजय राउत ने कहा आदित्य ठाकरे को बदनाम करने के लिए एक बड़ा षडयंत्र रचा जा रहा है। दिशा सालियान के पिता की याचिका के पीछे एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भाजपा की सरकार बड़ा राजनीतिक षडयंत्र रच रही है, आदित्य ठाकरे इस केस के आसपास भी नहीं हैं। वहीं दिशा सालियान के पिता पर सवाल उठाते हुए संजय राउत ने कहा कि अगर उन पर उस वक्त दबाव था तो उनके पिता को संघर्ष करने आना चाहिए था, आपको किसी ने रोका नहीं था।