भोपाल में लगी झड़ी : राजधानी भोपाल में शुक्रवार को सुबह हल्की वर्षा हुई लेकिन शाम को 6 बजे के आसपास फिर बारिश की झड़ी लग गई, जो जारी है। भोपाल में 1 जून से अब तक कुल 1732.2 मिमी (69 इंच) वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 653.3 मिमी ज्यादा है। प्रदेश में शुक्रवार को खजुराहो में 50 मिमी, नौगांव 38, इंदौर एवं खरगोन 26, खंडवा 20, रतलाम 11, होशंगाबाद एवं शाजापुर में 9 तथा भोपाल में 1 एवं शहर में 2.4 मिमी वर्षा हुई है।
अगले 24 घंटों में भारी बारिश : साहा ने बताया कि अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान रीवा, सतना, सीधी, सिंगरोली, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड एवं दतिया जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने शहर में हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी घाट, रामघाट, सिद्धवट आदि अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा स्नान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने इस संबंध में सभी सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। (सांकेतिक चित्र)