इंदौर। इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ उस समय विवादों में घिर गए जब एक वाइरल फोटो में पति स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के फोटो पर भी हार चढ़ा हुआ दिखाई दिया। इस फोटो में महापौर भी दिखाई दे रही है। देखते ही देखते यह तस्वीर वाइरल हो गई और मामले पर बवाल मच गया।