स्कूल के प्रभारी शिक्षक कासी केवट और नेहा बेघले ने बताया कि जब स्कूल की छुट्टी होने वाली थी तभी गरज-चमक के साथ बारिश हुई और स्कूल के पास स्थिति ट्रांसफॉर्मर पर बिजली गिरने से करंट फैल गया। इस घटना में 26 बच्चे और आधा दर्जन शिक्षक घायल हो गए हैं। (वार्ता)