स्कूल में लगे ट्रांसफॉर्मर पर गिरी बिजली

रविवार, 28 अगस्त 2016 (12:24 IST)
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लखीपुर के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर पर बिजली गिरने से स्कूल के आसपास करंट फैल गया जिससे 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्कूल परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर पर शनिवार को बिजली गिरने से स्कूल के 26 बच्चों और आधा दर्जन शिक्षक कर्मचारी घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
 
स्कूल के प्रभारी शिक्षक कासी केवट और नेहा बेघले ने बताया कि जब स्कूल की छुट्टी होने वाली थी तभी गरज-चमक के साथ बारिश हुई और स्कूल के पास स्थिति ट्रांसफॉर्मर पर बिजली गिरने से करंट फैल गया। इस घटना में 26 बच्चे और आधा दर्जन शिक्षक घायल हो गए हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें