रेल से कटकर 30 पशुओं की मौत

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (19:26 IST)
गुना। मध्यप्रदेश के गुना और अशोकनगर जिले में बीते 24 घंटे में लगभग 30 चौपायों की रेल से कटकर मौत हो गई है।
 
गुना के शासकीय रेलवे पुलिस थाना के निरीक्षक नरेश कुमार के अनुसार गुरुवार को सुबह गुना-ब्यावरा रेलखंड पर गुना-नागदा पैसेंजर के चपेट में आने से नौ चौपायों की मृत्यु हो गई। इसी तरह बुधवार रात अशोकनगर जिले के रातीखेड़ा के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 20 चौपायों की मौत हो गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें