मध्यप्रदेश में रेल हादसा, पांच डिब्बे पटरी से उतरे
रविवार, 15 अप्रैल 2018 (07:29 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार रात एक पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कम से कम छह लोग घायल हो गए।
रेल सुरक्षा बल निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के मुताबिक यह हादसा रात करीब 10 बजे कटनी रेलवे स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर हुआ।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गुंजन गुप्ता ने हादसे की पुष्टि की। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह का पता नहीं चल पाया है। एक राहत ट्रेन को मौके पर भेजा गया है। (भाषा)