बालाघाट में ट्रेनी चार्टर प्लेन क्रैश, दो ट्रेनी पायलटों की जिंदा जलने से मौत की खबर

विकास सिंह

शनिवार, 18 मार्च 2023 (17:53 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक ट्रेनी चार्टर प्लेन क्रैश हो गया है। हादसे में दो ट्रेनी पायलटों के जिंदा जलने से मौत की खबर है। पूरी घटना जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कूटोला की पहाड़ी की बताई जा रही है। घटना की पुष्टि जिले के आला अधिकारियों ने कर दी है। बालाघाट के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में एक शव बरामद कर लिया गया है वहीं दूसरे शव की तलाश जारी है। 

बालाघाट जिले में शनिवार दोपहर बाद एक ट्रेनी चार्टर भक्कूटोला के जंगल में क्रैश हो गया है। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन औऱ पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु हो गया है। हादसे में प्लेन में सवाल दोनों पायलट की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट से चार्टर प्लेन ने उडान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद चार्टर बालाघाट में भक्कूटोला की पहाड़ियों में हादसे का शिकार हो गया है। 

हादसे का शिकार होने बाद प्लेन में आग लग गई वह धू-धू कर जलने लगा। एटीसी गोंदिया एजीएम कमलेश मेश्राम ने चार्टर प्लेन के हादसे की पुष्टि कर दी है। वहीं हादसे  के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया  है और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी