ओवैसी भी चले अयोध्या- पीएम मोदी के राममंदिर ट्रस्ट बनाने के एलान की टाइमिंग और ट्रस्ट को लेकर असुद्दीन ओवैसी के सवाल उठाने पर उमा भारती ने कहा कि अब औवेसी को मंदिर निर्माण के लिए जाना चाहिए। इसके साथ ही उमा भारती ने कहा कि मैं ओवैसी को न्योता देती हूं कि मेरे साथ राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या चले।
उमा भारती ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए यूपी सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन देने का सुझाव देने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सद्भावना के एक नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने अयोध्या के नाम पर जो विषाक्त वातावरण का निर्माण किया था वह अब सफल नहीं हो पाएगा। उमा ने ट्रस्ट में दलित के शामिल करने के सरकार के फैसले का फी स्वागत किया।