दरअसल, उमरिया जिले के पोषण पुनर्वास केन्द्रों (NRC) में गर्मी के चलते कुपोषित बच्चे बेहाल थे। हालांकि कलेक्टर ने इन केन्द्रों में AC लगाने निर्देश जारी कर दिए थे, लेकिन AC लगाने में देरी हो रही थी।
गुरुवार को उमरिया में तापमान 45.8 डिग्री था, जबकि बुधवार को 45 डिग्री था। भारी गर्मी के चलते आम आदमी को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। इसके चलते बाजार और सड़कें सूनी हैं। इलाके में जलस्रोत भी सूख रहे हैं। कलेक्टर की इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली है।