भोपाल। मध्यप्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एग्जाम फिलहाल ऑफलाइन तरीके से होंगे। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने वेबदुनिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे और वर्तमान में परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक नहीं है इसलिए परीक्षा ऑफलाइन तरीसे से होगी।